कैंट बोर्ड सीईओ ने मेरी माटी मेरा देश, हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर कर किया रवाना
मेरठ। मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत आज छावनी परिषद में तिरंगा रैली एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया छावनी परिषद की ओर से सभी कर्मचारियों को झंडे वितरण किए गए।
सोमवार को छावनी परिषद परिसर में एकत्रित हुए सभी स्टाफ व कर्मचारियों को छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार ने देश के प्रति शपथ ग्रहण कराते हुए मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन एवं हर घर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारो के साथ तिरंगा रैली कैंट बोर्ड से हनुमान चौक होती हुई छावनी परिषद कार्यालय में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर ज्योति कुमार ने सभी कर्मचारियों को तिरंगा भेंट करते हुए कहा हर घर तिरंगा लहराएगा। वही मीडिया प्रभारी एवं कार्यालय अधीक्षक जयपाल सिंह तोमर ने बताया मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत लगभग 700 तिरंगे कैंट बोर्ड की ओर से सभी स्टॉप (स्थाई व अस्थाई) कर्मचारियों को वितरण किए गए। तिरंगा रैली में सीएबी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक, सभी प्राइमरी स्कूलों तथा कैंट जनरल अस्पताल के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ए ई पीयूष गौतम जेई अरविंद गुप्ता, वीके त्यागी, दिनेश, नवीन पंत, हितेश, राजेश जॉन, योगेश यादव, अभिषेक गंगवार, अनुराग,पुरन व अन्य स्टाफ व कर्मचारियों ने भाग लिया ।





No comments:
Post a Comment