बोले गदर-2 के विलेन मनीष वाधवा, मेरा किसी से कोई मुकाबला नहीं, अमरीश पुरी से न करें तुलना
बाक्स आफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़ रही गदर-2 फिल्म विलेन मनीष वाधवा
मेरठ।गदर -2 फिल्म के विलेन सोमवार को पीवीएस माल स्थित आइनोक्स थियेटर पहुंचे। पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल के किरदार को पर्दे पर जीवंत करने वाले अभिनेता से पत्रकारों ने बातचीत की। दर्शकों के गदर-एक प्रेम कथा के विलेन अमरीश पुरी से तुलना करने के सवाल पर कहा कि 'ऐसा करना उचित नहीं है। अमरीश पुरी महान अभिनेता थे। मैं खुद से ही तुलना पसंद करता हूं। पूर्व में चाणक्य का चरित्र निभाने में पूरी मेहनत की और अब हामिद इकबाल के लिए भी ऐसा ही किया।' आने वाले समय में किस तरह के किरदार निभाने की योजना के सवाल पर कहा कि अभी गदर में किए रोल पर मिल रहे दर्शकों के प्यार का आनंद ले रहा हूं। आगे के बारे में सोचा नहीं है।
इस रोल को मिलने के बारे में कहा कि निर्देशक अनिल शर्मा को एक वीडियो में उनकी संवाद अदायगी और अभियन बहुत पसंद आया और उनका नाम फाइनल कर दिया। हामिद इकबाल के चरित्र को लेकर उनका एक लुक टेस्ट हुआ। इसे देखकर सनी देओल भी बहुत खुश हुए। मनीष वाधवा ने मेरठ से नाते के बारे में कहा कि यह उनकी बुआजी का शहर है। यहां आना-जाना लगा रहता है।
जमक दर्शकों ने ली सेल्फी
पीवीएस माल मे मनीष के आने की सूचना सुबह से दर्शकों को लग गयी थी। उनके चाहने वाले सुबह से पीवीएस माल में पहुंच गये। जैसे ही दोपहर तीन बजे कार से पीवीएस माल पहुंचे। दर्शकों ने आटोग्राफ के लिए घेर लिया। लेकिन उनके सुरक्षा गार्डो ने को दूर किया। पीवीएस माल में पहुंचने के बाद फिल्म देखने के आए दर्शकों उनके साथ जमकर सेल्फी ली। सेल्फी लेने वालो में महिलाए व युवतियां भी शामिल रही। शिक्षा के बारे में बाेलते हुए मनीष वाधवा ने कहा उनकी शिक्षा अंबाला से हुई बाद में चंडीगढ में पढाई की उसके बार परिवार मुंबई में शिफ्ट होने के बाद आगे की पढाई वही पर की । भाषाओं पर पकड पर बाेलते हुए मनीष वाधवा ने बताया कि हर किरदार में उस किरदार की भूमिका में भाषा का काफी महत्व होती है। गदर -दो उसकी पंजाब की भाषा काफी काम आयी है।
हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से गुंजा पीवीएस माल
दर्शकाे अभिवादन करते हुए मनीष वाधवा सनी पा के गदर एक में हिन्दुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबार रहेगा के नारे लगाए तो पूरा पीवीएस माल हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों से गुंज उठा






No comments:
Post a Comment