केएल इंटरनेशनल में बीआईएस क्ल्ब की कार्यशाला का आयोजन 

छात्रों को सोने की शुद्धता जांचने  के बारे में दी जानकारी 

 मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को बीआईएस क्लब की ओर से बीआईएस ऐप को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग के आए अधिकारियो ं छात्रों को जानकारी दी। 

भारतीय मानक ब्यूरो के डिप्टी डॉयरेक्टर पद से सेवा निवृत डी के नयर  ने सोने तथा उत्पादों की शुद्धता की जांचने वाले बीआईएस एप के उपयोग एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया।  बीआईएस  के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्रों ने रोचक लघु नाटिका प्रस्तुत की व इसी पर आधारित प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसका विषय  पैक्ड वाटर था ।

डीके नयर  ने छात्रों की नाटिका प्रस्तुति की सराहना करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे आलाेक कुमार व आस्था मलिक काे 1000 का, द्वितीय स्थान पर रहे आराध्या शर्मा एवं शक्ति सिद्धू काे 750/- का एवं तृतीय स्थान पर रही कृतिका सिंह व निमिषा त्यागी को 500 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राची एवं रिया नागर काे सांत्वना पुरस्कार के रूप 250 रूपये दिये। प्राधाचार्य सुधांशु शेखर सभी विजयी छात्रों काे बधाई दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts