मेरठ विकास प्राधिकरण जोन सी में पेपला में अवैध कालोनी को किया ध्वस्त
मेरठ।मेरठ विकास प्राधिकरण का अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान जारी है। सोमवार को एमडीए की टीम ने जोन सी में पेपला में एक दर्जन अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया।
मेरठ विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत जोन-सी में बॉबी शर्मा द्वारा ग्राम पेपला के अन्तर्गत बिना मानचित्र स्वीकृत कराये 12 अवैध दुकानों का निर्माण व लगभग 15000.00 वर्ग मीटर मे अवैध कॉलानी का विकास कार्य किया जा रहा था जिसके विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 ( यथा संशोधित) की सुशंगत धारा - 26, 27 व 28 के अन्तर्गत कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये ध्वस्तीकरण आदेश पारित करते हुए सोमवार को 12 अवैध दुकानें व अवैध कालोनी के विकास कार्य को ध्वस्त कर दिया गया है।उपरोक्त कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन खण्ड के समस्त उप प्रभारी प्रवर्तन व प्रवर्तन स्टॉफ के साथ थाना जानी की पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहें ।
No comments:
Post a Comment