कौशल विकास को बढ़ावा देती है नई शिक्षा नीतिः प्रो एच एच सिंह

-   पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन

मेरठ।  पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज, माल रोड़, मेरठ एवं आईसीएसएसआर दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में एनईपी2020ः रिथिंकिंग एजुकेशन इन कन्टेम्परेरी इंडिया विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के द्वितीय चरण का शुभारम्भ प्रो एच एस सिंह कुलपति माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर एवं आई आईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मयंक अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख्य द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ0 निर्देश वशिष्ठ ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये शिक्षा जगत के विद्वानों का परिचय कराया। प्रो सुरेन्द्र पाल प्राचार्य डीएवी कॉलिज मुजफ्फरनगर, प्रो राकेश शर्मा प्रवक्ता शिक्षा विभाग चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं डॉ सुरेन्द्र महतो  लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली ने संगोष्ठी के विषय पर अपने-अपने विचार रखे। कुलपति प्रो एचएस सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति कौशल विकास को बढ़ावा देती है। इसके उपरान्त सोवेनियर का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

 मंच का संचालन डॉ प्रतिमा एवं पारामिता दास उकिल ने किया एवं अतिथियों का परिचय कराया। प्रो राकेश राय सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी गाँधी नगर गुजरात, डॉ नीरज शुक्ला राजकीय परास्नातक महाविद्यालय, काशीपुर उत्तराखण्ड, प्रो सुरक्षा बंसल प्राचार्या गाँधी इंस्टीट्यूट ऑफ प्राफेशनल एण्ड टेक्नीकल स्टडीज एवं डॉ शिवपाल सिंह प्राचार्य दीवान कॉलिज ऑफ एजुकेशन, मेरठ ने एनईपी2020: रिथिंकिंग एजुकेशन इन कन्टेम्परेरी इंडिया विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। देश के विभिन्न हिस्सों से आये शोधार्थियों द्वारा अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये गये।

महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं संगोष्ठी के सचिव डॉ रोबिन्स रस्तोगी ने सभी उपस्थिति विद्वतजनों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी के द्वितीय दिवस के सफल आयोजन में सहसंयोजक डॉ रचना त्यागी, डॉ अमित शर्मा एवं सचिव डॉ तबस्सुम का विशेष योगदान रहा। डॉ मंजू चौधरी, डॉ नीता गौड़, डॉ प्रतिमा, प्रवीन कुमार गौतम, डॉ नीरू चौधरी, आनन्द स्टीफन, अनुराधा त्यागी, शिखा मंगा, स्वाति अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य भूमिका निभाई। डॉ प्रदीप गुप्ता, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ देवेश गुप्ता, डॉ गौरव शर्मा, विमल प्रसाद, विनोद कुमार, लकी बेरवाल, प्रशान्त गुप्ता, चिराग जैन, केके कौशिक, चिराग त्रेहान, अपार शर्मा, निकिता शर्मा, अजय चौधरी, गौरव, रूबी सिंह, अर्जुन किषन, नेहा सक्सेना, अलीशा खान, उत्तम नेगी, अमित सिंह, अंकित शर्मा, सुमनलता, राजीव पोसवाल, प्रदीप शर्मा, अरूण कुमार, कमल सिंह, मुकेष कुमार एवं मीडिया कोर्डिनेटर सुनील शर्मा का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts