पुलिस चोरी हुई बुलेट बरामद नहीं कर सकी तो पीडित ने बीस हजार के ईनाम की घोषणा
मेरठ। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की स्पष्ट तस्वीरें होने के बावजूद डेढ़ माह बाद भी पुलिस घर के दरवाजे से चोरी हुई नई बुलेट तलाश करने में पूरी तरह विफल होने पर परेशान स्पोर्ट्स व्यापारी ने बाइक तलाशने पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।पीड़ित ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी है।
रक्षापुरम निवासी गौरव केन की श्रीबालाजी के नाम से स्पोर्टस की दुकान है। 23 जून को मेरठ विकास प्राधिकरण के वीसी आवास से छसौ मीटर की दूरी से नयी बुलेट चोरी हो गयी थी। बुलेट चोरी करने वाला चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। उसके बाद अभी तक पुलिस बाइक को बरामद नहीं कर पायी है। अब गौरव ने हताश होकर गौरव ने बताया बुलेट तलाश करने वाले को बतौर 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इनाम की घोषणा उन्होंने फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी और डीजीपी को टैग करते हुए की है।
No comments:
Post a Comment