मेडिकल कालेज में हरितमा"सहित पूर्व मेडिकल छात्र संघ ने 51 पौधे परिसर में रोपे
मेरठ। रविवार हरितमा व पुरातन छात्र संघ में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, प्राचार्य आर सी गुप्ता द्वारा मेडिकल कालेज के पूर्व छात्र डॉ भूपेंद्र चौधरी की स्मृति को नमन करते हुए परिसर में पौधा रोपण किया ।
सर्व प्रथम सांसद राजेन्द्र अगर्वल व मेडिकल कालेज के प्राचार्य आर सी गुप्ता ने सीताअशोक राजकीय वृक्ष उत्तर प्रदेश का वृक्ष रोपा ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक सिसोदिया ,हर्ष गोयल,डॉ सुमित उपाध्याय, आई आई एम केसचिव आलोक अग्रवाल, डॉ तरुण गोयल, डॉ आशु मित्तल, डॉ राजकुमार बजाज, डॉ सीमा जैन,डॉ अर्चना गोयल, डॉ प्रशांत बेंद्रे, डॉ ऋषि, विपिन त्यागी, डॉ तनुज गर्ग, पार्षद रामपाल यादव आदि ने हरिशंकरी, सहजन, शहतूत, नीम, कटहल, जामुन ,अमरूद आदि पौधों का रोपण किया।डॉ सुमित ने बताया कि हरितमा का उद्देश्य हरी भरी धरा के साथ मनुष्य व पक्षियों के लिए फल व छाया उपलब्ध कराना है साथ ही सभी के सहयोग से खालीधरा पर वृक्ष ही रोपने का भी अभियान जारी रहेगा है।।
No comments:
Post a Comment