केएल इंटरनेशनल में संस्कृत दिवस का आयोजन
मेरठ। केएल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएएस महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर संदीप कुमार के करकमलाें द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात् छात्राें द्वारा स्वागत गीत तथा भजन प्रस्तुति ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। परिश्रम के महत्व काे बताते हुए छात्रों ने संस्कृत के विद्वान् वरदराज के जीवन पर आधारित तथा रावण काे रावण क्यों कहा जाता है, इस विषय पर आधारित नृत्य नाटिका, साथ ही साथ छात्रों द्वारा अष्टांग याेग तथा श्रीमद्भगवद्गीता में वर्णित याेग के स्वरूप काे बताते हुए लघु नाटक का सुंदर मंचन किया गया। छात्रों द्वारा संस्कृत विषय तथा जीवन में योग के महत्व को अपने वक्तव्य द्वारा भी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉ संदीप कुमार ने आज के परिप्रेक्ष्य में संस्कृत भाषा को सीखने के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर को नेशनल अवार्ड के लिए चयनित किए जाने पर बधाई दी। साथ ही प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने संस्कृत भाषा तथा योग के वैज्ञानिक महत्व काे बताते हुए मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment