भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा को बड़ी संख्या में राखी बांधने पहुंची बहने,

मेरठ। देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज मेरठ के शास्त्री नगर नई सड़क स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने हर साल की भांति इस बार भी रक्षाबंधन का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। 

          विनीत शारदा का बहनों के प्रति मान सम्मान उनके प्रति श्रद्धा जग जाहिर है , बहनों की रक्षा करने में विनीत शारदा हमेशा आगे रहते है, आज अपने आवास शास्त्रीनगर  पर विनीत शारदा ने आसपास के क्षेत्रो की बहनों से राखी बंधवाई ओर उनको शगुन के तौर पर मिठाई ओर भाई की मेहनत की कमाई में से बहनों को हिस्सा देते हुए उनकी रक्षा करने का संकल्प  लिया और बहनों का आशीर्वाद प्राप्त किया।  विनीत शारदा का बहनों के प्रति ये प्यार देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने लगा,विनीत शारदा हमेशा हर त्योहार पर गरीबो की मदद करते आये है ।भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के प्यार का एवं भाई का बहन की रक्षा करने का एवं बहन का भाई की लम्बी उम्र एवं उसकी तरक्की की दुआ देने का है। आज देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने माता बहनों को गैस के सिलेंडर में 200 कम करके माता बहनों की रसोई की चिंता की है । योगी  ने प्रदेश में बस में बहनों को फ्री में छूट देकर सम्मान किया साथ ही विनीत शारदा ने कहा समाजवादी पार्टी के गुण्डा राज को खतम कर योगी राज में माता बहनों को सुरक्षा दी उनके मान सम्मान की चिंता की आज मोदी योगी राज में राम राज्य है,वही विनीत शारदा को रक्षा सूत्र के रूप में बहनों ने राखी बांधी बहन रुचि सिंघल ,रमेश गुप्ता ,राधा अग्रवाल,मीणा रस्तोगी,सपना जी ,मिखलेश जी योगिता अग्रवाल , आयुषी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल आदि बहने उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts