सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस
राहुल ने केंद्र सरकार पर बोला सीधा हमला- बोले- आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की, आप देशद्रोही हो...
नई दिल्ली (एजेंसी)।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार पर कई हमले किए।
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। अपने बहस के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा के साथ-साथ देश के अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा।
उन्होंने कहा, स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने पिछली बार अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था। उससे सीनियर नेता को कष्ट हुआ। लेकिन आपको अब डरने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं है। आप रिलेक्स कर सकते हैं। मेरा भाषण आज दूसरी दिशा में जा रहा है।
राहुल ने कहा, लोग कहते हैं कि ये देश है, कोई कहता है कि ये अलग अलग भाषाएं हैं, कोई कहता है कि धर्म है. ये सोना है। ये चांदी है। मगर सच्चाई है कि देश एक आवाज है। ये देश इस देश के लोगों की आवाज है। यदि हमें इन लोगों को दर्द सुनना है तो हमें अपने अंहकार को परे करना होगा।
राहुल ने आगे कहा कि मैं मणिपुर गया। लेकिन प्रधानमंत्री नहीं गए। पीएम के लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने मणिपुर में हिन्दुस्तान की हत्या की। मणिपुर में हिन्दुस्तान का कत्ल हुआ है
No comments:
Post a Comment