वोडाफोन आइडिया ने टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ साझेदारी की

मेरठ। भारत दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और सशक्त कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यव्यवस्था है। उद्योग जगत ने इस अप्रत्याशित विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है और देश में डिजिटल रूपान्तरण को बढ़ावा दे रहा है। जिसके चलते भारत कई तकनीकी उन्नतियों जैसे 5 जी, आईओटी, एआई/एमएल आदि में अग्रणी स्थान पर है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए पी बालाजी (डायरेक्टर, वोडाफोन आइडिया फाउन्डेशन और चीफ रेग्युलेटरी एण्ड कॉपोर्रेट अफेयर्स आॅफिसर, वीआईएल) ने कहा, इस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए भारत को कुशल कार्यबल की जरूरत है, जो भावी आर्थिक लक्ष्यों को पूरा करने में योगदान दे सकें। बदलती जरूरतों के अनुसार कार्यबल को कौशल प्रदान करने के महत्व को ध्यान में रखते हुए वी की सीएसआर शाखा वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली में इंदिरा गांधी दिल्ली टेकनिकल युनिवर्सिटी फॉर वुमेन में आईओटी सेंटर की स्थापना के लिए टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ साझेदारी की है। यह पहल युवाओं को उद्योग जगत के दायरे से बाहर जाकर इंटरनेट आॅफ थिंग्स पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आधुनिक उपकरण एवं तकनीकें उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा, दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में से एक और सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था होने के नाते, भारत विश्वस्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts