माफी नहीं मांगी तो गर्मी निकाल देंगे- श्रीकांत त्यागी
त्यागी- भूमिहार समाज की महापंचायत का आयोजन
मेरठ। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के त्यागी समाज पर दिए बयान पर सियासत शुरू हो गई है। त्यागी होस्टल में रविवार को त्यागी और भूमिहार समाज की ओर से महापंचायत बुलाई गई। जिसमें श्रीकांत त्यागी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंगाशरण त्यागी समेत त्यागी समाज के अन्य नेता शामिल हुए। उन्होंने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से माफी मांगने और सरकार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
सम्मेलन में त्यागी समाज को सम्बोधित करते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा अगर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने माफी नहीं मांगी तो उनकी और भाजपा दोनों की सारी गर्मी निकाल देंगे। त्यागी समाज की ओर से 21 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया गया है। उसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमारी बहन बेटियों पर बयान देने वाले समझ लें कि एक त्यागी के बेटे से भिड़े थे तो क्या हाल हुआ था। अगर वे हमारी बहन बेटियों पर अमर्यादित बयान देंगे तो उनका हाल बुरा होगा।उन्होंने कहा, मंत्री त्यागी समाज से माफी मांग लें। पिछले साल 21 अगस्त को त्यागी समाज ने बीजेपी की गर्मी निकाल दी थी। अब दोबारा 21 अगस्त आने वाला है। त्यागी समाज मंत्री से विनम्र निवेदन करता है कि 21 अगस्त आने से पहले मंत्री माफी मांग लें
उन्होंने कहा, केवल पगड़ी पहन लेने से बस से सामाजिक चेतना नहीं आती। समाज के संघर्ष,हितों की बात हो तो पगड़ी पहनने से कुछ नहीं होता। उसके लिए कुछ करना पड़ता है। ये महापंचायत त्यागी समाज को लेकर दिए गए गलत बयान के विरोध में बुलाई गई है।उन्होंने कहा, शुक्रताल में कैबिनेट मंत्री ने जिन दिन हमारी बहन बेटियों पर अभद्र टिप्पणी की। उस दिन से मैंने खाना नहीं खाया है। इस अभद्र टिप्पणी को मैं सहन नहीं कर पा रहा हूं।
राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक मंच के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक त्यागी ने बताया, त्यागी हॉस्टल में त्यागी समाज की ओर से आज महापंचायत की जा रही है। इसका मकसद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के त्यागी समाज की बहन-बेटियों को लेकर दिए बयान पर विरोध दर्ज कराना है।इस महापंचायत में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, नोएडा, मुरादाबाद, आगरा सहित अन्य जिलों के त्यागी समाज के लोग शामिल हुए हैं। स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में मंच से त्यागी समाज को लेकर जो अपशब्द कहे हैं। उससे पूरे त्यागी समाज में रोष हैं। उन्होंने त्यागी, सैनी और कच्छप समाज की बहन, बेटियों का अपमान किया है। उन्हें खुले मंच से माफी मांगनी होगी। सीएम योगी ऐसे मंत्री को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाएं।
No comments:
Post a Comment