गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ।  गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में पंजाबी समाज (रजि0) मेरठ एवं रोटरी कल्ब मेरठ कैंट ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद भारती, संघ संचालक मेरठ महानगर एवं  विपिन सोढ़ी पूर्व उपाध्यक्ष मेरठ कैण्टोमेण्ट बोर्ड द्वारा कई पौधे रोप कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोपे गए पौधों में नीम, शीशम, आंवला, अशोका व 50 से अधिक पौधों को रोपा गया।

 विनोद भारती द्वारा नीम, पीपल, कल्पवृक्ष, आंवला, अशोका व अन्य वृक्ष किस प्रकार से हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं और हमें जीवनदान देते हैं उस पर प्रकाश डाला।समाज के संरक्षक बाल कृष्ण त्रिखा, उपाध्यक्ष नीरज नारंग, महासचिव अमोल गम्भीर, संयुक्त सचिव मुकेश तनेजा, राजीव वाधवा, संजय कुकरेजा, निशांत पारुथी सुनील अरोरा, विजय नंदा. सुरेंद्र ढींगरा, सपन सोढ़ी, प्रिंस नय्यर, सुनील पाली संजीव सरीन, अदिति चंद्रा, अध्यक्ष ग्रोवैल संस्था, प्रभा रॉव, विशाल गौड़, अंजिल शर्मा, शीरी, अंजु अरोड़ा व शिवानी आदि उपस्थित रहे।सरदार इंद्रजीत सिंह सालवान, स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य डॉ कर्मेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं वसुंधरा को बचाने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की सलाह देते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए सभी को जागरूक व सचेत रहने का संदेश दिया ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts