देश एवं दुनिया की कोई भी परीक्षा व्यक्ति के दृढ़ संकल्प के सामने बौनी है, आप अपने जीवन में जो चाहे वो प्राप्त कर सकते है- डाॅ प्रदीप कुमार जोशी

संघ लोक सेवा आयोग  के निवर्तमान चेयरमैन डाॅ प्रदीप जोशी का श्री वेंक्टेश्वरा विवि में भव्य अभिनन्दन

मेरठ। शनिवार का  दिन वेंक्टेश्वरा संस्थान के लिए बेहद खास रहा। देश के विख्यात शिक्षाविद् एवं शीर्ष प्रशासनिक अधिकारी एवं संघ लोक सेवा आयोग भारत सरकार के वर्ष 2020 से अब तक चेयरमैन रहे प्रो प्रदीप जोशी का  वेंक्टेश्वरा संस्थान पहुँचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन हुआ। 

अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यूपीएससी के चेयरमैन डाॅ जोशी ने कहा कि आप के दृढ़ संकल्प के सामने इस देश विदेश की कोई भी सर्वोच्च परीक्षा एवं लक्ष्य बौना है। आप अपने दृढ़ संकल्प एवं कड़ी मेहनत से जो चाहे, वो पा सकते है। वही वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि ने प्रो पीके जोशी का वेंक्टेश्वरा पहुँचने पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपको सम्मानित करते हुए विश्वविद्यालय स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। 

 


डाॅ सीवी रमन सभागार में आयोजित ’’सम्मान समारोह’’ में समूह चेयरमैन डाॅ सुधीर गिरि एवं प्रति कुलाधिपति डाॅ राजीव त्यागी ने यूपीएससीचेयरमैन डाॅ प्रदीप कुमार जोशी को शाॅल, स्मृति चिन्ह, माँ सरस्वती की प्रतिमा, पुष्प गुच्छ, तुलसी पौधा, पटका एवं पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन के सलाहकार डाॅ वीपीएस अरोड़ा, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डाॅ यतीन्द्र कटियार, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति डाॅ राकेश यादव, कुलसचिव डाॅ पीयूष पाण्डेय, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, मारूफ चैधरी, सीएफओ विकास भाटिया, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts