न्यूटीमा हॉस्पिटल में कैशियर व महिला सहकर्मी ने कर डाला लाखों का गबन
मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज , दोनो को दिखाया बाहर का रास्ता
मेरठ | गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल में 8.25 लाख रुपये का गबन किया गया। इसे बिलिंग कैशियर और उसकी सहकर्मी गर्लफ्रेंड ने अंजाम दिया। जुलाई के ऑडिट में यह खुलासा हुआ। इसके बाद छानबीन हुई तो आरोपियों के नाम सामने आए। दोनों ने गबन की गयी रकम को लौटा दिया है। वहीं अस्पताल की ओर से मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
डॉक्टर संदीप गर्ग ने बताया कि उनके यहां बिलिंग कैशियर अभिषेक है। अभिषेक के साथ ही युवती नताशा भी काम करती है। डा. संदीप गर्ग ने बताया कि दोनों ने अस्पताल में आने वाली रकम का गबन किया है। बताया कि बिलिंग काउंटर पर कुछ मरीजों के परिजनों ने कैश में बिल का भुगतान किया था। अभिषेकने इन लोगों को जमा की पर्ची दे दी थी और रकम अपने पास रख ली। इसके बाद अभिषेक और नताशा ने अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए इतनी ही रकम का ऑनलाइन भुगतान अस्पताल के खाते में किया। रकम भुगतान करने के पांच से 10 मिनट के अंदर ही इस लेनदेन को ऑनलाइन माध्यम से खारिज करा दिया गया। ऐसे में यह रकम अभिषेक और नताशा के खातों में वापस चली गई। उन्होंने बताया दोनो कर्मचरियों को अस्पताल से निकाल दिया गया है। दोनो के खिलाफ मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


No comments:
Post a Comment