अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 'वीरों को वंदन' कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ के पी. जी ब्लॉक सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 'वीरों को वंदन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ग्राम धनौली जनपद हापुड़ में जन्मे अमर शहीद सतपाल सिंह की धर्मपत्नी बबीता देवी को महाविद्यालय में सादर आमंत्रित कर उन्हें पौधा भेंट कर , अंग वस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिह्न के द्वारा सम्मानित किया गया , साथ ही कारगिल युद्ध की डॉक्यूमेंट्री भी छात्राओं को दिखाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए उनके त्याग और बलिदान से छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनमें देश भक्ति की भावना जागृत की।
इस अवसर पर एनसीसी, एनएसएस, रेंजर्स, इको रेस्टोरेशन प्रभारियों सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा, आज़ादी के अमृत महोत्सव की नोडल अधिकारी डा अनीता गोस्वामी नें ये सभी का आभार व्यक्त किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में पधारी श्रीमती बबीता सिंह का आभार व्यक्त किया । डाक्टर कुमकुम,डॉक्टर राज कुमार, डॉक्टर सुधा रानी सिंह ,डॉक्टर पूनम भंडारी, डा . स्वर्णलता,डॉक्टर अनुजा गर्ग,डॉक्टर भारती दीक्षित का विशेष सहयोग रहा ।


No comments:
Post a Comment