अपने बॉयफ्रेंड के साथ तिरुमाला मंदिर पहुँची जाह्नवी कपूर
मुंबई। स्वर्गीय श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इसके अनुसार जाह्नवी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर की पूजा करने के लिए गई हैं। वह एक साधारण बैंगनी और सिल्वर कलर की साड़ी में बाहर निकलीं। दर्शन के लिए उनके साथ उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी थे।
इस दौरान जान्ह्वी ने मोती की बालियों और हीरे की चूड़ियों के साथ अपने लुक को पूरा किया। जाह्नवी ने उंगली में डायमंड रिंग पहनी थी। मंदिर से बाहर निकलते समय जाह्नवी को भगवान के सामने झुकते देखा गया, जिसके बाद वह साड़ी को ठीक करते हुए वहां उनका इंतजार कर रही कार तक जाती नजर आईं। इस समय साउथ में ओणम पर्व मनाया जा रहा है।
दरअसल जाह्नवी इन दिनों जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी ‘देवरा’ की शूटिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा समय हैदराबाद में व्यतीत कर रही हैं। आपको बता दें कि जाह्नवी अक्सर मंदिर जाती रहती हैं।
जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार वरुण धवन के साथ 'बवाल' में देखा गया था। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित एक रोमांटिक ड्रामा है। इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। अब जाह्नवी स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts