मोबाइल चोर का महिलाओं ने उतारा भूत 

 मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र में आये दिन एक नई घटना सामने आती है ।या ये कह लिया जाय कि घटनाओंका एक अटूट रिश्ता है थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र का जो एक नयी घटना रोज जन्म लेती है मंगलवार की वीडियो यू तो आम है लेकिन इस वीडियो में लुटेरे को महिलाओं का सामना करना भारी पड़ गया। 

 दरअसल मंगलवार को सुबह होते ही थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के फ़्तल्लाहपुर से महिलाएं रास्ते से गुज़र रही थी।  तभी महिलाओं के पीछे एक बाइक सवार युवक तेज़ी से आया और महिलाओं का मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा। महिलाओं का नसीब अच्छा था कि लुटेरा भाग नही पाया और भीड़ ने उसको पकड़ लिया और महिलाओं को सौप दिया। फिर क्या था लुटेरे पर महिला ऐसे टूट पड़ी मानो सारा गुस्सा आज ही लुटेरे पर उतर जाएगा लुटेरा भी पिटता हुआ माफी मांगता रहा। लेकिन महिलाओं के हाथ और उनकी गालियां चलती रही। लोगों के काफी समझाने के बाद भी महिलाओं ने लुटेरे की जमकर धुनाई की जिसका भीड़ ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके चलते सोशल मीडिया पर चन्द मिनट में ही ये वीडियो ट्रेंडिंग में आने लगा है। 

वीडिया वायरल पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची ओर लुटेरे को महिलाओं से छुड़ा कर थाने ले गई और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts