धौलाना में आजादी के अमृत महोत्सव पर थाना प्रभारी की विशेष पहल

आजादी के अमृत महोत्सव पर पुलिस टीम ने शहीदों को सलामी देते हुए किये पुष्प अर्पित

हापुड। धौलाना पुलिस द्वारा शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत थाना धौलाना पुलिस और एसडीएम ने कस्बे के गणमान्य लोगों द्वारा शहीद स्तंभ पर पहुंचकर देश की आजादी के लिए लड़कर शहीद हुए शहीदों को सलामी देते हुए उन्हें पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।

देश की आजादी के लिए जिन वीर सपूतों ने हंसते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए ऐसे वीर सपूतों को आज भी धौलाना क्षेत्र के निवासी बखूबी याद करते हैं। बता दें धौलाना क्षेत्र के रहने वाले 14 ऐसे वीर सपूत से जिन्होंने अंग्रेजों के थाने को आग लगाकर क्रांति का बिगुल बजा दिया था।इसके बाद अंग्रेजी शासको के द्वारा इन 14 वीर सपूतों को दिनदहाड़े एक पीपल के पेड़ पर फांसी दी गई थी देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को धौलाना के ग्रामीण जब उनको भी याद तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं। आज धौलाना पुलिस कर्मियों ने शहीद स्तंभ पर पहुंचकर 

पुलिस बैंड द्वारा शहीद स्मारक पर देश भक्ति के गीतों की धुन बजाते हुए।उन सभी 14 अमर शहीदों को सलामी देते हुए पुष्प अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि धौलाना के 14 अमर शहीद हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं और इनका बलिदान हम सबको जीवन में आगे बढऩे का हौसला देता रहेगा।वीर अमर शहीदों के बलिदान को देश भूला नहीं पाऐगा।उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखा जाऐगा। इस दौरान ग्राम प्रधान अतीक अहमद ने कहा धौलाना कस्बा आज उन 14 क्रांतिकारियों की वजह से देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के नाम से जाना जाता है। जिन्होंने अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके और और देश के लिए अमर हो गए।धौलाना 14 अमर शहीदों को इसी तरह से श्रद्धांजलि अर्पित करता रहेगा।इस दौरान उपजिलाधिकारी संतोष उपाध्याय,एसएसआई विपिन कुमार, एसआई बालेंद्र सिंह, एसआई सुशील कुमार यादव,एसआई कुंवर सिंह, पुलिसकर्मी कालूराम भाटी,सोमवीर सिंह तथा ग्राम प्रधान अतीक अहमद,भाजपा के मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर,अधिवक्ता अभिषेक तोमर,समाजसेवी डॉ लईक अहमद,मुल्लाजी यूनुस सैफी,विवेक गोस्वामी, बृजेश राघव,साजिद अब्बासी,विपिन गिरी आदि गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts