तेज रफ्तार पल्सर बाइक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर
दो की मौत से परिजनों मचा कोहराम
मेरठ। थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बटजेवरा के सामने सरधना की तरफ से तेज गति आर रही पल्सर 220 मोटरसाइकिल अपने आगे चल रहे टैकटर-ट्रॉली से जा टकराई। जिसके बाद मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद चालक मौके से टैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक युवक सरधना के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


No comments:
Post a Comment