महिला खिलाड़ी ने ससुर पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
मेरठ। गुरूवार काे एसएसपी एक अंतराष्ट्रीय शूटर और महिला खिलाड़ी ने अपने ससुर पर अपने साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बीएसएफ में शूटर खिलाड़ी ने आपबीती बताई। खिलाड़ी ने कहा कि वो स्पोर्ट्स कोटे से बीएसएफ में भर्ती हुई, वर्तमान में इंदौर में पोस्टेड है। उसके ससुर लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने अपने लिए न्याय की मांग की है।
महिला खिलाड़ी ने बताया उसकी शादी 15 अक्तूबर 2022 में आवेश पुत्र सिराजुद़दीन जो स्याल गांव का रहने वाला है से हुई थी। लेकिन शादी के बाद ही ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका ससुर सिराजुद्दीन यूपी पुलिस में हैं। इस समय देवबंद सहारनपुर में सबइंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। पीड़िता ने अपने ससुर सिराजुद्दीन पर अपने साथ बलात्कार का आरोप लगाया है। ससुर मेरे साथ हरेसमेंट करते हैं। एक दो बार मैंने अपने पति को इसके बारे में बताया तो वो हमेशा हंसकर टाल देते।
बताया कि काफी दिन से ससुराल वाले और पति उसका फोन नहीं उठा रहे। उसके नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। अभी 13 अगस्त को वो छुट्टी पर मेरठ आई। तो अपने ससुराल पहुंची। ससुराल में ससुर और ससुर के छोटे भाई ने मिलकर शारीरिक शोषण किया। मुझे मारापीटा और मेरे कपड़े भी फाड़ दिए।
कहा कि ससुर ने उसे खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। जब उसने ससुराल में कहा कि वो ये बात पुलिस को बताएगी तो जेल भिजवा देंगे। खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने कहा कि तुझे, तेरे घरवालों जेल भिजवाएंगे, झूठा मुकदमा लगा देंगे। जब मैंने पुलिस में शिकायत की बात कही तो कहा कि पुलिस भी मेरी बैचमेट है मेरा कुछ नहीं होगा। बताया कि पति बेरोजगार हैं माता, पिता पर ही निर्भर हैं।
पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, बर्खास्तगी कर जेल भेजने की मांग की है। पीड़िता ने कहा कि वो अपनी शिकायत सीएम योगी, खेल मंत्री और प्रधानमंत्री तक भेजेगी। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।


No comments:
Post a Comment