छात्रों में मूल्यों का विकास आज की जरूरतः प्रो. अखिलेश सिंह

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हुआ संकाय विकास कार्यक्रम

वाराणसी । प्रो. राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में छात्रों में मूल्यों का विकास जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रयास करना चाहिए।
प्रो.सिंह अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र, बीएचयू वाराणसी में आयोजित 'संकाय विकास कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकाय विकास कार्यक्रम भिन्न-भिन्न दिनचर्या का समावेश है। किसी भी कार्य को हमें सकारात्मक सोच व आत्मीयता के साथ करना चाहिये। एक शिक्षक छात्रों में रुचि पैदा कर उन्हें कौशल विकास की ओर अग्रसर करके बेहतर शिक्षक बन सकता है।
मुख्य अतिथि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के अखिल मंत्री डॉ. शिव कुमार  ने शिक्षकों के कर्त्तव्य स्वामी विवेकानन्द जी के कुछ उदाहरणों से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि केवल पढ़ना-पढ़ाना ही शिक्षक का धर्म नहीं है अपितु छात्रों के मनोस्थिति को समझना भी है। शिक्षक एक वृत्ति है जो समाज के लिये कार्य करता है। समाज निर्माण में शिक्षकों को छात्रों के अन्तर्मन को स्पर्श करना चाहिये कि छात्र की मनोदशा क्या है यह किस ओर अग्रसर हो रहा है। शिक्षक नये सृजन के लिये कार्य करता है इसीलिये समाज सदैव शिक्षकों के प्रति आदर का भाव रखता है।
इस मौके पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व सचिव प्रो. रजनीश जैन ने शिक्षकों को छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का उद्देश्य छात्रों में मूल्यों का विकास करना है जिससे एक अच्छे व्यक्ति का निर्माण संभव हो।
स्वागत उद्बोधन में केन्द्र के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आपको सीखने के साथ ही कुछ नया सोचने की दृष्टि भी मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि सीखने के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिये और हम आशा करते है कि यहाँ से आप अवश्य कुछ सकारात्मक लेकर जायेंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय  की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वल से हुआ।  कार्यक्रम का संचालन डॉ. कुशाग्री सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील त्रिपाठी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts