एमडीए ने बिना मानचित्र के बिना बनी दुकानों को किया ध्वस्त
मेरठ। अवैधन निमार्ण के खिलाफ मेरठ विकास प्राधिकरण का अभियान जारी है। बुधवार को एमआईईटी कालेज के पास एनएच 58 पर बिना प्राधिकरण के नक्शा पास कराए भूतल व प्रथम पर आवासीय क्षेत्र में दुकानों को निर्माण को सीज किया।
जोन सी में टोनी द्वारा एमआईईटी कॉलेज के पास एनएच - 58 पर प्राधिकरण से बिना मानिचत्र स्वीकृत कराये/ सक्षम अधिकारी की अनुमति के लगभग 150.00 वर्ग मी० में भूतल व प्रथम तल पर आवासीय क्षेत्र आज दिनांक 02.08.2023 को स्थल में दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण आदेश पारित कर अवैध रूप से किये गये दुकानों के निर्माण को थाना जानी व मेरठ विकास प्राधिकरण के स्टाफ के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment