जिले में चलेगाअपंजीकृत ,अप्रशिक्षित चिकित्सकों व अस्पतालों के   खिलाफ अभियान 

सीएमओ ने की एसएसपी से वार्ता , अभियान में पुलिस सहयोग 


 मेरठ। 
 मरीजों के साथ खिलवाड करने वाले अप्रशिक्षित चिकित्सकों व अपंजीकृत अस्पतालों के दिन लधने वाले है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनके खिलाफ शहर व देहात में अभियान चलाया जाएगा। अभियान में जो चिकित्सक बिना प्रशिक्षित मिला या  जो भी अस्पताल बिना पंजीकृत मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डा अखिलेश मोहन ने इस सबंध में एसएसपी से वार्ता की।  वार्ता के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, द्वारा अपंजीकृत / अप्रशिक्षित व्यक्ति, जो अवैध रूप से चिकित्सा का कार्य करते हुए पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाकर जाँच कर कार्यवाही करने हेतु निम्न बिन्दुओं पर आदेश निर्गत किये गये है।  अभियान के लिए नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांति प्रसाद केा बनाया गया है। प्रत्येक ब्लाक स्तर पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामु. स्वा .केन्द्र जनपद  द्वारा अपने-अपने ब्लाक में अपजीकृत / अप्रशिक्षित व्यक्ति जो अवैध रूप से चिकित्सा का कार्य कर रहें हैं, के विरूद्ध सबधित क्षेत्राधिकारी / थाना इंचार्ज तथा उपजिलाधिकारी / नामित सद्स्य के साथ समन्वय स्थापित कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही हेतु यदि कोई असुविधा एवं समस्या उत्पन्न होती है तो पुलिस अधीक्षक क्राइम जनपद मेरठ एवं नोडल अधिकारी अपंजीकृत / अप्रशिक्षित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, (प्रशासन) से सम्पर्क करें।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts