ताऊ ने की भतीजी से दुष्कर्म करने का प्रयास ,विफल होने पर की मारपीट 

 जबरन प्रॉपर्टी के कागज पर हस्ताक्षर कराए


मेरठ।
थाना बहसूमा के एक गांव में ताऊ ने भतीजी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया।  विफल होने पर आरोपी जबरन मां बेटी से प्रॉपर्टी के कागज पर हस्ताक्षर करा कर ले गया। मां बेटी घायल अवस्था में थाने पहुंची। पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए मां बेटे को थाने से भगा दिया। युवती ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की।

 परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती  ने बताया कि उसके ताऊ गंदी नजर रखते हैं और संपत्ति भी हड़पना चाहते हैं। कुछ समय पहले यूपी के पिता की मृत्यु हो गई थी। जिस वजह से युवती की नानी भी साथ में रहने लगीं। बुधवार रात युवती अपनी मां और नानी के साथ सो रही थी। करीब 3:00 बजे ताऊ अपने साथियों के साथ जबरन घर में घुस गए। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता करते हुए युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर जबरन जमीन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराने लगे।

शोर सुनकर ग्राम में रहने वाले अन्य लोग भी आ गए। जिन्होंने आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ग्रामीणों से अभद्रता करनी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी व उसके साथी फरार हो गए।  एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts