जानी के नेक गांव में खुलेआम चली गोलियां 

 मामूली बात पर पड़ोसी से हुआ विवाद 

 पुलिस के साथ की अभद्रता ,तीन को पुलिस ने लिया हिरासत में            

मेरठ । थाना जानी क्षेत्र के नेक गांव से गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गये। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों खुलेआम गोलियां चलाते हुए जमकर पथराव किया। बीच बचाव के लिए पहुंची पुलिस से अभद्र व्यवहार किया गया।पथराव ,फायरिंग खुलेआम हवा में हथियार लहराने वाला वीडियो वायरल होने के पुलिस ने एक्शन लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। 

गांव नेक निवासी अंकुर का पड़ोस के रहने वाले मुन्ना से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी के चलते आरोपी अंकुर ने अपने मकान की छत पर पहुंचकर मुन्ना के परिवार वालों पर पथराव कर दिया। इस दौरान आरोपी ने बीच बचाव में आने वालों गांव वालों के साथ भी मारपीट कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को छत से नीचे आने के लिए कहा तो आरोपी ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता कर दी।

थाना प्रभारी जानी का कहना है कि दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते अंकुर नाम के युवक ने अपनी छत पर चढ़कर पथराव करते हुए गोलियां चला दी। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर ने कहा कि तीन आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम किया जा रहा है। आरोपी को जेल जेल भेज दिया जाएगा।     

No comments:

Post a Comment

Popular Posts