रिश्वत लेते हुए धरा गया निगम का कर्मचारी
एंटीकरप्शन की टीम ने छापेमारी करते हुए रंगे हाथों 45 हजार रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
मेरठ । सरकार की लाख काेशिश के बाद विभागों से भ्रष्टाचार समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को एंटीकरप्शन की टीम ने नगर निगम में छापा मार कर निगम के मुनव्वर को 45 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे गिरफ्तार किया है। जबकि की मौके से राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र कुमार फरार हो गया। पकडे गये कर्मचारी के खिलाफ देहली थाने एंटीकरप्शन की ओर से रिपाेर्ट दर्ज करायी गयी है। जबकि फरार निरीक्षक की तलाश की जा रही है।
दरअसल राजस्व निरीक्षक व निगम कर्मचारी ने एक व्यापारी से दस हजार की रिश्वत मांगी थी। जिस पर व्यापारी ने एंटीकरप्शन विभाग को जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने व्यापारी को कैमिकल लगे नोट देकर निगम में भेजा । टीम ने पूरा इस दौरान जाल बिछा दिया। जैसे ही मुनव्वर ने व्यापारी से रूपये पकडे तभी एंटीकरप्शन की टीम ने धावा बोल दिया। अचानक छापेमारी से विभाग में हडकंप मच गया। राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र वहां से किसी तरह फरार हो गया। वही निगम में छापेमारी की सूचना से हडंकप मच गया। पकडे गये कर्मचारी मुनव्वर को देहली थाने में लाया गया। जहां पर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।



No comments:
Post a Comment