एनआईसी में किया गया मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
मेरठ । रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में एनआईसी, कलेक्ट्रेट परिसर, मेरठ में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी एवं अमरीश शर्मा प्रतिनिधि विधायक अमित अग्रवाल, मेरठ कैन्ट की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित 13 बालिकाओं से संवाद करते हुए प्रमाण पत्र, मिष्ठान पैकेट इत्यादि वितरित करते हुए सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं द्वारा प्रतिनिधि विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी को राखी बांधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।
No comments:
Post a Comment