प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी बनाये जाने हेतु की जाये आवश्यक कार्यवाही-डीएम 

भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर किया जा रहा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ

मेरठ ।कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनपद स्तरीय विकास कार्य, राजस्व कार्य एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अधिकारियों से कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें, जनता से मधुर व्यवहार रखे, जनता की समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता पर व समय से कराना सुनिश्चित करे। उन्होने सरकार की जनकल्याणकारी योजना एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान देते हुये कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुरूप प्रत्येक परिवार की फैमिली आईडी बनायी जानी है जिसको गंभीरता से लेते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाईन करायी जानी है। एसडीएम, डीपीआरओ एवं संबंधित सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर बैठक करते हुये लोगों को जागरूक करें तथा इस कार्यक्रम की लगातार समीक्षा की जाये तथा योजना से संबंधित पेम्पलेट तैयार कराते हुये उनका वितरण सुनिश्चित किया जाये तथा अधिक-अधिक जनहित में प्रचार-प्रसार किया जाये। 

जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ भगवान विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर  17, सितम्बर-को किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उन्नत किस्म के उपकरण एवं कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान कर उनके व्यवसाय में बढ़ोत्तरी कराना है।

योजनान्तर्गत 18 पारंपरिक व्यवसायों को सम्मिलित किया गया है, जिसमें बढ़ई, बोट मेकर (नौका बनाने वाले), शस्त्र बनाने वाले (आर्मर), लौहार, टूलकिट मेकर, ताला मेकर, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, खिलौनी बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी फिसिंग नेटर मेकर को सम्मिलित किया गया है। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद हेतु जो लक्ष्य तय किया गया है उसके अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये तथा योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।  

 जनपद की समस्त नगर पंचायत, नगर पालिका के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि प्राप्त धनराशि के अनुरूप शहर में जो भी विकास कार्य कराये जाने है जैसे-नये पार्क का विकास करना, वेन्डिंग जोन, स्ट्रीट लाईट, रेलिंग, एमआरएफ सेंटर या इससे इतर ऐसे विकास कार्य जिससे अपने शहर को सुंदर रूप दिया जा सके कार्ययोजना तैयार कर जल्द से जल्द भेजी जाये ।

पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि दुकान आवंटन से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये किसी भी दुकान का आवंटन लंबे समय तक लंबित न रहे यह भी सुनिश्चित करें। वर्तमान में जनपद में जो भी दुकानें रिक्त है उनका आवंटन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाये।

परिवहन विभाग के अंतर्गत जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में अवैध टैक्सी स्टैण्ड एवं अवैध ई-रिक्शा के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा समस्त नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्र में वैध/अवैध टैक्सी स्टैण्ड का चिन्हांकन कर संबंधित समस्त अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुये अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

 इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिंचाई, पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, गौशाला, राजस्व विभाग के अंतर्गत तहसीलो में दाखिला, रियल टाईम खतौनी, वरासत, शत्रु संपत्ति, कोर्ट लंबित वाद, आईजीआरएस, तालाबों की खुदाई, अतिक्रमण हटाये जाने की प्रगति रिपोर्ट आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। 

इस अवसर सीडीओ शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्रुति शर्मा, अपर जिलधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कांत त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, सीएमओ डा अखिलेश मोहन, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts