गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु उपलब्ध कराये प्रस्ताव/आवेदन-एडीएम सिटी

मेरठ । अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उप्र शासन राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग लखनऊ का पत्र जो वर्ष 2023-24 के लिए गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु प्रस्ताव/आवेदन उपलब्ध कराये जाने के संबंध में है। उक्त पत्र में उल्लिखित है कि गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिये जाने विषयक शासन के कार्यालय ज्ञाप द्वारा पूर्व में परिचालित किये मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार प्रश्नगत पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताएं इस प्रकार है। व्यक्ति भारत का नागरिक हो, उप्र राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका हो। 

उन्होंने बताया कि प्रदेश में निवासरत व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति, जिसने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो तथा इस हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने व  एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts