शॉर्ट सर्किट से खेल कारोबारी के मकान में लगी आग

लाखों का माल जलकर राख, कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के बड़ा बाजार में शॉट सर्किट के कारण एक कारोबारी के तीन मंजिला मकान में भंयकर आग लग गयी। जिससे घर के अंदर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
बड़ा बाजार में शब्बीर उर्फ सोनू का तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर शब्बीर ने कारखाना बना रखा है, जबकि दूसरी और तीसरी मंजिल पर परिवार रहता है। सोमवार देर रात कारखाने में कारीगर काम कर रहे थे। अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।आग की लपटें उठने के बाद कारीगरों ने शोर मचा दिया। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य मकान से निकलकर सड़क पर आ गए। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग और भड़क गई। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। शब्बीर के परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो आग और भड़क गई। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग घबरा गए। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने भी अपने मकान खाली कर दिया।
सीएफओ संतोष राय का कहना है कि तत्काल ही मौके पर दमकल की 4 गाड़ियों को भेजा गया था। जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया था। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने की वजह से घर का सामान और कारखाने में रखा माल जल गया। हालांकि दमकल विभाग के सही समय पर पहुंचने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts