एमडीए का गढ रोड पर अवैध निर्माण के खिलाफ गरजा बुलडोजर
मेरठ। अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीए का अभियान लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को एमडीए का बुलडोजर गढ पर अवैध निर्माण पर गरजा । पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
मेहुल गुप्ता पुत्र सन्दीप गुप्ता द्वारा खसरा संख्या-365/2, कमालपुर स्थित संस्कार विद्या भारती स्कूल गढ रोड मेरठ पर प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 100.00 वर्ग गज के क्षेत्रफल पर आरसीसी कॉलम खडे कर निर्माण कार्य किया जा रहा था । प्राधिकरण की टीम ने मौके पर स्थल पर खडे किये गये कॉलमों को ध्वस्त कर दिया गया है।
थाना मुण्डाली क्षेत्रान्तर्गत बोबीपाल द्वारा गांव मुरलीपुर एसएसवी इन्टर कॉलिज से आगे गढ़ रोड पर बिना तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट पास कराये लगभग 22,000 वर्ग गज भूमि पर बाउन्ड्रीवाल व अन्य विकास कार्य किया गया है अवैध रूप से बनायी गयी भूखण्डों की बाउन्ड्रीवाल, समस्त सडकों को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया । थाना मेडिकल क्षेत्रान्तर्गतश्री फजल इलाही द्वारा खसरा संख्या-361 / 2, 363 ग्राम व परगना कमालपुर गढ रोड पर बिना तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट पास कराये लगभग - 7890.00 वर्ग गज भूमि पर कच्ची सडक, बाउन्ड्रीवाल आदि का विकास कार्य किया जा रहा था । जिस पर अवैध रूप से बनायी गयी दुकानें, निर्मित किये जा रहे बैसमेन्ट की दीवारें, बाउन्ड्रीवाल, व सडक के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे का कहनाहै अवैध निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण का चल रहा अभियान जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment