मेडा का उदयकुंज व उदय सिटी में चला बुलडोजर
मेरठ। बुधवार को मेडा ने पल्लवपुरम स्थित दोअवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाते हुए दोनो कालोनियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान थाने की फोर्स मौजूद रही।
अवैध कालोनी उदय कुंज, विकासकर्ता सुरेश, विनेश पुत्रगण वीर सिंह, रमेश कुमार व अनिल कुमार आदि द्वारा खसरा संख्या-1472, 1473, 1495, 1496 व 1497 आदि ग्राम दुल्हेडा चौहान उदय सिटी के पीछे पल्लवपुरम फेज-2, मेरठ पर तलपट मानचित्र / बिना ले-आउट स्वीकृत कराये लगभग 11000.00 वर्ग गज भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसे एमडीए की टीम ने निर्माण का ध्वस्त किया।
वही बालेश्वर पुत्र हुकम सिंह, महावीर, धर्मपाल सिंह, राजपाल सिंह, अनुराग व संजय आदि द्वारा खसरा संख्या-1474, 1476, 1477, 1478, 1480 1481, 2905 व 2907 आदि ग्राम दुल्हेडा चौहान उदय विहार के पीछे निकट उदय सिटी पल्लवपुरम फेज-2, मेरठ पर लगभग 25000 वर्ग गज भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी । उसे भी एमडीए की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस दाैरान प्रवर्तन खण्ड के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन, उप- प्रभारी प्रवर्तन, प्रवर्तन स्टॉफ एवं थाना-पल्लवपुरम मौके पर उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment