आलोक सिसोदिया भारत पीपल रत्न पुरस्कार से सम्मानित 

मेरठ। रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन ने भाजपा नेता आलोक सिसोदिया को पर्यावरण कार्यकर्ता के रूप में डॉ रघुराज सिंह सीईओ ने भारत पीपल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है ।

आलोक सिसोदिया जहाँ भाजपा के लंबे समय से कार्यकर्ता के रूप में साथ साथ  भाजपा के विभिन्न पदो पर कार्य करने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न स्वमसेवी संस्थाओं से जुड़ कर पर्यावरण , जलसंचय जैसी समाजिक कार्यक्रमो में भी पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहे है ।श्री सिसोदिया द्वारा गत वर्षों से ,"मेरे पित्र मेरा व्रक्ष" अभियान चलाया ।जिसमे अपने पूर्वजों के नाम पर व्रक्ष लगा कर उसका संरक्षण भी सुनिश्चित करवाते है।उनका उद्देश्य है पृथ्वी पर जितनी तेजी से व्रक्षो का कटान हो रहा है उससे पृत्वी पर आने वाले समय मे पर्यावरण के लिए संकट हो जाएगा ।हर मनुष्य को अपने जीवन काल मे कम से कम 10 व्रक्ष जरूर लगाने चाहिए ,इसलिए उन्होंने अपने पूर्वजों के नाम पर व्रक्ष लगाने का अभियान चलाया है।इसी अभियान व हरित प्रेमी के रूप में रघुराज पीपल फाउंडेशन ने भारत पीपल रत्न से सम्मानित किया है । आलोक सिसोदिया ने डॉक्टर रघुराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए अपील की है आम जन भी व्रक्षो को अपने परिवार का हिस्सा बनाए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts