मेडिकल कॉलेज मेरठ में 1.5 मेगा वाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के पश्चात् 90 लाख से 1करोड़ रुपए प्रति वर्ष के बिजली बिल की बचत होगी
मेरठ। शुक्रवार को प्रदेश बिजली राज्य मंत्री डा सोमेन्द्र तोमर ने मेडिकल कॉलेज में 1.5 मेगा वाट क्षमता के सौर ऊर्जा रूफटॉप पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया।प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के पश्चात् 90 लाख से 1करोड़ रुपए प्रति वर्ष के बिजली बिल की बचत होगी। जिसे मरीज हित में खर्च किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सोमेंद्र तोमर माननीय राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार रहे, सभी अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने किया, कार्यकम का संयोजन एवम संचालन डा अंशु टंडन ने किया तथा एस आई सी डा श्याम सुंदर लाल ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की देश में नेचुरल रिसोर्सेज सीमित हैं दिन पर दिन उनका दोहन और क्षरण हो रहा है अतः हमें वैकल्पिक उर्जा का विकल्प चुनते हुए सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं प्रयोग करना चाहिए। मेडिकल कॉलेज मेरठ के 35 भवनों के छतों को सोलर पैनल से आच्छादित किया जाएगा तथा 1.5 मेगा वाट विद्युत उत्पन्न की जाएगी जिसका उपयोग मेडिकल कॉलेज परिसर, चिकित्सालय, मरीज हित एवं छात्र हित में किया जाएगा।
मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशल मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है उत्तर प्रदेश सरकार ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ को सोलर पावर प्रोजेक्ट द्वारा आच्छादित किया जा रहा है। हमारी मनसा है आगामी कुछ वर्षों में समस्त उत्तर प्रदेश के सभी बड़े संस्थानों में सोलर पावर प्रोजेक्ट द्वारा विद्युत मुहैया कराई जाएगी। मेडिकल कॉलेज मेरठ में सोलर पावर प्रोजेक्ट जनवरी तक संभवत बनकर तैयार हो जाएगा।तत्पश्चात इसका लोकार्पण किया जाएगा। मेडिकल कालेज मेरठ में इस प्रोजेक्ट के शुरू हो जाने के पश्चात् 90 लाख से 1करोड़ रुपए प्रति वर्ष के बिजली बिल की बचत होगी जिसे मरीज हित में खर्च किया जाएगा।
गौरव गुप्ता सेक्रेटरी एवं चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर नेडा (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास संस्था) उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा की सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक वैकल्पिक ऊर्जा सोलर पावर प्लांट मेडिकल कॉलेज मेरठ का शिलान्यास माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में आज संपन्न किया गया है शीघ्र ही प्रोजेक्ट को पूरा कराया जाएगा जिससे मेडिकल कॉलेज लाभान्वित होगा।
रोहित चंद्रा एमडी एवं सीईओ ओएमसी पावर ने कहा की जापान की कंपनी से सोलर पावर प्रोडक्शन प्लांट के निर्माण हेतु टाइअप किया गया है प्रोजेक्ट में उच्च गुणवत्ता के उपकरण प्रयोग किए जाएंगे जिससे निर्बाध्य रूप से मेडिकल कालेज को विद्युत आपूर्ति मिलती रहेगी। माननीय मंत्री जी के आदेश अनुसार प्रोजेक्ट को जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाएगा तथा सोलर पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण मेडिकल कालेज के स्थापना दिवस अर्थात 28 जनवरी 2024 को किया जाएगा।
इस अवसर पर एस आई सी डॉ एस एस लाल, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स, कर्मचारी गण, नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment