नौकरी की तलाश में निकली छात्रा लापता
परिवार ने जताई अनहोनी की आशंका, 5 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
मेरठ। थाना कंकरखेडा क्षेत्र से नौकरी की तलाश में निकली 12वीं की छात्रा संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्र में छात्रा की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। छात्रा के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए संबंधित थाने में तहरीर दी। पुलिस ने 5 दिन बीत जाने के बावजूद भी गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
डाबका निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी उषा 12वीं की छात्रा है। आर्थिक तंगी होने की वजह से उषा नौकरी की तलाश कर रही थी। 31 जुलाई को उषा नौकरी तलाशने की बात बोलकर घर से निकली थी। लेकिन उषा देर शाम तक घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों ने आसपास के क्षेत्र में उषा की तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।जिस वजह से उन्होंने कंकरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। आरोप है कि घटना के 5 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने गुमशुदगी तक दर्ज नहीं की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सर्किल के सीओ को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment