चाकू व तंमचा लेकर धमकाने वाले पिता पुत्र धरे गये भेजा जेल

मेरठ। इंचोली थाना क्षेत्र में मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी उठाने गए पिता-पुत्र पर गांव के ही बाप-बेटे ने तमंचा व चाकू तान दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिता पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
गांव  चिंदौड़ी निवासी हरिकिशन के अनुसार सरकार ने कुम्हार बिरादरी के लिए जमीन छोड़ी हुई है। उसी जमीन से मिट्टी उठाकर बिरादरी के लोग बर्तन व अन्य मिट्टी के सामान बनाते हैं। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने कुछ जमीन पर कब्जा कर गन्ने की फसल उगाई हुई है। बुधवार को पीड़ित अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिट्टी लेने गया था। इस दौरान गांव के ही रहने वाले व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ मिलकर हरिकिशन व उसके परिवार के लोगों पर तमंचा और चाकू तान दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा गया ।
वीडियो में व्यक्ति और उसका पुत्र साथ हाथ में तमंचा व चाकू लिए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित हरिकिशन का आरोप है कि उसने चौकी पर तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। उल्टा पुलिस फैसले का दबाव बनाने लगी। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे फैसला न करने पर जेल भेजने की धमकी भी दी।
शुक्रवार को पीड़ित हरिकिशन अपने परिवार के साथ एसएसपी से मिला और वीडियो व शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने वीडियो देखकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस दौरान एक पक्ष तमंचा और चाकू हाथ में लिए नजर आ रहा है।  एसएसपी ने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts