गाजियाबाद में मेरठ कारीगरों से सोना लूटने वाले टप्पेबाज धरे गये
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के एक युवक को किया गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी
मेरठ,गाजियाबाद। गुरुवार को गाजियाबाद के सिहानी गेट क्षेत्र के चौपला देहली वाली गली के पास मेरठ के कारीगर जहांगीर से लूट करने वाले टप्पेबाज को पुलिस ने चौबीस घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकडे गये आरोपी के पास से लूटा साढे छह किलो सोने के आभूषण को बरामद कर लिया है। लूट को अंजाम दिल्ली के मदनगिरी के रोहन व अर्जुन ने अंजाम दिया है। प्रदेश के डीजीपी ने घटना से अनावरण करने की वाली टीम को 25 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।
गाजियाबाद के एसपी सिटी ने जानकारी देते हुए बताया घटना के बाद सर्विलांस टीम व अन्य टीमों को इस काम के लिए लगाया था। दिल्ली पुलिस की मदद भी ली गयी। बीस सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिस पर टीम ने दिल्ली के एक आरोपी रोहन को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लूटा गया सोना बरामद कर लिया गया है। जबकि लूटी गई नकदी को बरामद नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया रोहन पर आठ मुकदमे चल रहे है। उसके दूसरे साथी अर्जुन की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया अर्जुन ने ही स्प्रे किया था। मेरठ के सर्राफा व्यापारियों ने गाजियाबाद की पुलिस की सराहना की है।
No comments:
Post a Comment