जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर देश के अमर शहीदों को किया नमन 

गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गयी प्रभात फेरी

मेरठ।जनपद में मंगलवार को  स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरीमापूर्ण ढंग से मनाया गया। गांधी आश्रम से प्रभात फेरी इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। 



जिलाधिकारी ने कहा कि आज हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। हमें जो आजादी मिली है वह अमर वीर सैनानियों के बलिदान से प्राप्त हुई है। हमारा दायित्व है कि हम इस विरासत को आगे की ओर ले जाये। गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts