भारत तिब्बत सहयोग मंच  की 26 वी वर्चुअल मासिक बैठक

मेरठ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक  इंद्रेश  के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के निर्देशन में चलने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच के मेरठ प्रांत की 26 वी वर्चुअल मासिक बैठक  प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप चौधरी  की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में मुख्यवक्ता भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल  रहे। पंकज गोयल ने कहा कि हम अपने प्रांत में अधिक से अधिक लोगो को कैलाश मानसरोवर मुक्ति के लिये संकल्प करायें और साथ ही चाइना का सामान के बहिष्कार करने का भी संकल्प कराया । क्योंकि तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के लिये हमें चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना होगा और उसके लिये हमें चाइना के सामान को विरोध करना होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर 1962 को चीन ने भारत पर हमला किया था और भारत के एक बड़े भू भाग पर कब्जा कर लिया था।

 उसके बाद 14 नवम्बर 1962 को भारत की संसद के दोनों सदनों ने संकल्प लिया था कि चीन के कब्जे से अपनी भूमि को मुक्त करायेंगे। उसी संकल्प को स्मरण कराने के लिये भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता  20 अक्टूबर से 14 नवंबर तक देश के सभी सांसदों को चीन द्वारा कब्जाई गई भूमि को मुक्त कराने के लिए संकल्प का स्मरण का ज्ञापन भारत के सभी सांसदों को दिया जाता है। इस वर्ष भी हम अपने प्रांत के सभी सांसदों को यह ज्ञापन दें। 



 बैठक में राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रमुख एवं क्षेत्रीय सह-प्रभारी संजीव पुंडीर ने कहा इस वर्ष 24 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक आयोजित होने वाली तवांग यात्रा में अधिक से अधिक जिलों का प्रतिनिधिता तवांग यात्रा मे रहे और ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता इस यात्रा में जायें। 



बैठक के अंत में  प्रांत अध्यक्ष डॉ संदीप चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले दिशा निर्देश के अनुसार हम सब अपने अपने जिलों में कार्य योजना बना लें और तवांग  यात्रा में हर जिले से प्रतिनिधित्व रहे इसकी अभी से सूची बना कर पंजीकरण करा लें। बैठक का संचालन प्रांत महामंत्री कपिल त्यागी जी द्वारा किया गया।


बैठक में  मुख्यरूप से प्रांत मंत्री रेणुका शर्मा, महिला विभाग की प्रांत अध्यक्ष डॉ सुमन कौशिक, युवा विभाग के अध्यक्ष अभिषेक प्रधान, प्रांत प्रचार प्रमुख गोपाल सूदन व मेरठ प्रांत के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं  उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts