पूर्व विधायक योगेश वर्मा पर पुलिस ने कसा शिकंजा

 मेरठ । बसपा सरकार में रसूख रखने वाले पूर्व विधायक योगेश वर्मा की परेशानी बढ़ने वाली है।  एसएसपी रोहित सजवान ने पूर्व विधायक पर गुंडा एक्ट की संस्तुति कर जिला बदर की कार्रवाई के लिए डीएम को भेजी रिपोर्ट।वहीं  प्रशासन ने पूर्व विधायक योगेश वर्मा को जारी किया कारण बताओ नोटिस। पूर्व विधायक पर आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न धाराओं में है दर्ज। मेरठ प्रशासन की कार्रवाई से मची राजनीतिक हलचल मच गई है। 

 योगेश वर्मा बसपा सरकार कद्दावर नेता रहे है। उनकी पत्नी उनकी बदौलत मेरठ की बतौर मेरठ की मेयर रही है। योगेश ने पाला बदलते हुए हाथी से उतर की साइकिल पर वर्तमान समय में सवार है। लोकसभा चुनाव को देखते ऐसे नेताओं की सूची बनायी जा रही है। जिन पर दर्जनों मुकदमे है। इसी कड़ी में अब पूर्व विधायक योगेश वर्मा का नाम  शामिल हो गया है। एसएसपी रोहित सजवान ने गुंडा की संस्तुति कर जिला बदर की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी है। प्रशासन की ओर से पूर्व विधायक को  कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। जिसका जवाब योगेश वर्मा को देना है। अब देखना यह  है। पूर्व विधायक योगेश वर्मा जिला बदर होते या नहीं। अगर जिला बदर होते है तो उनकी 2024 लोकसभा चुनाव पर ग्रहण लग सकता है। सूत्रों की मानें तो वह लोकसभा के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने में जुटे है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts