सार्ड पीसीआई इंडिया ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला
मेरठ । सोसाइटी फॉर आल राउंड डेवलेपमेंट (सार्ड) पीसीआई इंडिया ने कोर ग्रुप पार्टनर्स प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बुधवार को गढ़ रोड स्थित एक होटल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जावेद और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में डब्लूएचओ से डॉ प्रिया बंसल, यूनिसेफ से नाज्मुनिशा, जेएसआई से मोहसीन और कोर ग्रुप पार्टनर्स प्रोजेक्ट के डीएमसी प्रवीण कौशिक के साथ मेरठ जनपद के मेडिकल ऑफिसर, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मेनेजर, सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मेनेजर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीएमसी प्रवीण कौशिक द्वारा सभी का स्वागत करते हुए देश और दुनिया में आज पोलियो की स्थिति के बारे में सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया। जैसा कि सभी जानते है भारत पोलियो मुक्त हो चुका है लेकिन फिर भी हमारे पडोसी देशों में लगातार पोलियो के मामले पाए जा रहे है। यह हमारे लिए सतर्क रहने का समय है। उन्होंने सबसे पहले आज की कार्यशाला के उद्देश्यों को बताया कि हम आज अग्रलिखित बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
आईएमआई 5.0 पर प्रगति की समीक्षा करना और सुधार के लिए क्षेत्रों की पहचान करना, आशा एवं संगिनी की प्रगति पर चर्चा करना, कम आरआई कवरेज क्षेत्र के मुद्दों को कम करने के लिए रणनीति विकसित करना, जमीनी स्तर पर आरआई सेवाओं में सुधार के लिए सहायक पर्यवेक्षण में तेजी लाने के लिए एनएचएम कर्मचारियों/स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के बीच तालमेल बढ़ाना, एनएचएम कर्मचारी (बीसीएमपी/डीसीपीएम) और सीजीपीपी/यूनिसेफ-बीएमसी, डब्ल्यूएचओ-कर्मचारी और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अगले तीन महीनों के लिए एक संयुक्त पर्यवेक्षण योजना तैयार कराना।
इसी के साथ उन्होंने सघन मिशन इन्द्रधनुष की तैयारियों पर भी चर्चा की। क्या मेरे यहाँ का हेड काउंट सर्वे पूरा हो चुका है, क्या हमारे क्षेत्र की सभी देय सूची पूर्ण है जो हेड काउंट से बनी है, क्या हमारा माइक्रोप्लान बन चुका है और हमने सभी क्षेत्रों को उसमे लिया है, माइक्रोप्लान के साथ कम्युनिकेशन प्लान भी बनाया गया है, क्या हमारे यहाँ कम्युनिकेशन प्लान के अनुसार गतिविधियां हो रही है, क्या हमारी ब्लाक रिस्पांस टीम आईएमआई के लिए तैयार है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम के द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के महत्त्व पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिसंबर 2023 तक खसरा का उन्मूलन किया जाना है जिसके लिए आगामी तीन महीने बहुत महत्वपूर्ण है। अगस्त में 7 से 12, तक ये अभियान चलाया जायेगा लेकिन उससे पहले आपको अपने यहाँ का हेड काउंट पूरा कराना होगा उसी के हिसाब से देय सूची बनी होगी और सत्रों का आयोजन करना होगा। मेरठ का टीकाकरण बहुत अच्छा है और आगे भी इसे बनाये रखना है जो मुझे पूरी उम्मीद है कि आप एस अभियान को भी सफल बनाकर अपने जनपद का नाम रोशन करोगे। उनके द्वारा सभी सहयोगी संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया विशेष रूप से कोर पीसीआई सार्ड के द्वारा समय समय पर किये जा रहे प्रोत्साहन के प्रयासोकी सराहना की।
डॉ प्रिया बंसल ने डब्लूएचओ द्वारा चिन्हित किये गए अति संवेदनशील उपकेन्द्र, एएनएम क्षेत्र और ब्लाक की सूचि दिखाते हुए प्रतिभागियों को अति संवेदनशील क्षेत्रों के नाम लिखने को कहा है और सघन मिशिओं इन्द्रधनुष के दौरान इनक्षेत्रों में टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने जनवरी, फ़रवरी, और मार्च के दौरान चलाये गये विशेष टीकाकरण पखवाडा के दौरान जो सुधर की गुन्जाइश मिली थी उनको भी साझा किया जिससे कि इस बार उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा सके और कोई भी बच्चा टीका लेने से वंचित ना रह सके।
यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष के दौरान क्या क्या तैयारी करनी है, टीकाकरण कवरेज, ई कवच, प्रभावी टीकाकरण की रूपरेखा, टीकाकरण की महत्ता, बचाव और भ्रांतियाँ पर भी चर्चा की। रामनारायण के द्वारा अभियान के दौरान किन किन प्रपत्रों पर रिपोर्ट बनानी और भेजनी है चर्चा की गयी। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के द्वारा एक-एक मोमेंटो देकर उनको प्रोत्साहित किया।
अंत में डीएमसी द्वारा सभी आभार व्यक्त किया गया और विद्यालय में स्वच्छता हेतु सभी को प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्ड से दीपक कैम, मोनिका चौधरी, परविंद कुमार, निघत सुल्ताना, सुनील कुमार, आदि ने सहयोग दिया ।
No comments:
Post a Comment