सीएफसी ग्राम सलाई में 76वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

हापुड़,लोकसत्य । जनपद हापुड़  ब्लॉक हापुड़ के सी.एफ.सी. ग्राम सलाई में गुडवीव सपोर्टेड चाइल्ड फ्रैंडली कम्युनिटीज प्रोजेक्ट के तहत समुदाय में उपस्थित एम.एल.सी.पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों को आज़ादी के महत्व को बताना और साथ ही शिक्षा के प्रति जागरूक करना रहा।

गांव के बी एम एस एस सदस्य मास्टर असलम,डॉक्टर ज़ाकिर जिला पंचायत सदस्य वसीम, आंगनवाडी कार्यकत्री नगमा,तस्लीम फातिमा व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रगान आरम्भ किया गया। बी एम एस एस सदस्य मास्टर असलम व वसीम के द्वारा नेशनल स्पीच का आयोजन किया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

संस्था के फील्ड ऑफिसर ने सभी जन से अपील की कि सभी जन अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और नियमित स्कूल पढ़ने के लिए भी भेजें साथ ही ये भी बताया कि सभी जन अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं और उन्हें बालश्रम ना करने दें।

कार्यक्रम का आयोजन संस्था के फील्ड ऑफिसर मुजीबुर्रहमान की देखरेख में किया गया व सभी सुविधाकर्ताओं सावन कुमार, सना परवीन व नेहा रानी का इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts