15 अगस्त तक दिल्ली में मेरठ -गाजियाबाद से जाने वाले वाहनों की नो एंट्री
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में लाल किला पर आज 13 अगस्त को रिहर्सल परेड और 15 अगस्त 2023 को मुख्य परेड के आयोजन के दौरान दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। आज 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरठ और गाजियाबाद से दिल्ली को ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। इसको लेकर यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस से समन्वय कर रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली जाने के लिए रूट डायवर्जन दो चरणों में होगा। पहले चरण में आज 13 अगस्त को होने वाली रिहर्सल परेड के लिए 12 अगस्त (शनिवार) की रात आठ बजे से 13 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। इसी तरह 15 अगस्त को होने वाली परेड के लिए 14 अगस्त (सोमवार) रात आठ बजे से 15 अगस्त को परेड समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। केवल आवश्यक सेवा संबंधी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान लागू नहीं होगा। असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
एनएच-9 से यूपी गेट, डाबर तिराहा से महाराजपुर, मोहननगर से सीमापुरी, भोपुरा बॉर्डर से और लोनी बॉर्डर से होते हुए सभी प्रकार के वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे।
मेरठ की ओर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार वाहन केवल एबीइएस कॉलेज तक ही जा सकेंगे।पुस्ता खजूरी मार्ग से दिल्ली की तरफ सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
यातायात हेल्पलाइन नंबर: 9643322904, 0120-2986100
यातायात निरीक्षक प्रथम एनएच-9 क्षेत्र- 7398000808
यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट बॉर्डर क्षेत्र- 7007849097
यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर क्षेत्र- 8929153293
यातायात निरीक्षक षष्टम लोनी क्षेत्र- 8929182258


No comments:
Post a Comment