एक्सटेंशन में इस बार भी नही हो पाया हर घर तिरंगा का संकल्प साकार

 मेरठ। जाग्रति विहार एक्सटेंशन में इस बार आवंटियों को तिरंगा फहराने का सपना साकार नहीं पाएगा। आवंटियों पर तिरंगा भी है भूखंड भी है पर कब्जा नहीं है।

जागृति विहार एक्सटेंशन के भूखंड आवंटी अपने आवंटित भूखंडों पर तिरंगा लेकर पहुँचे ।आवंटियों ने आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चल रहे राष्ट्र व्यापी हर घर तिरंगा अभियान से वंचित रहने पर आवास विकास परिषद व मेरठ के तमाम  जन प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराते हुए रोष व्यक्त किया ।

आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि आवंटी जागृति विहार एक्सटेंशन में पिछली बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह नही मना पाया और इस बार जब संपूर्ण हिन्दुस्तान हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है तब जागृति विहार एक्सटेंशन के भूखंड आवंटी इस राष्ट्रीय महापर्व पर आवास विकास परिषद की लापरवाही के कारण वंचित रह गए है ।आवास विकास परिषद ने आवंटियों को कब्जा पत्र देकर अपना पल्ला झाड़ लिया और तमाम ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन के वाबजूद भी आज तक भूखंड आवंटियों को कब्जा दे पाया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील कुमार पटेल, राजेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक तोमर, हरिओम सिंह, रमेश कुमार, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, सुनीता, सुनील शर्मा आदि साथी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts