तीज महोत्सव पर रैंप वॉक मे झूमी तीज संखियाँ

मेरठ।  रविवार  को गढ़ रोड स्थित सिटी हार्ट्ज रेस्टौरेंट मे तीज के रंग सखियों के संग क्लब मेरठ द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे प्रीत विहार ,कैलाश पूरी ,नेहरू नगर ,फूल बाग ,नौचंदी के सभी महिला क्लब सदस्यो द्वारा  प्रतिभाग किया  गया तीज महोत्सव कार्यक्रम मे तीज संखियों द्वारा डांस ,रैंप वॉक,ग्रुप डांस ,तंबोला गेम का आयोजन कर सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा तथा मंच संचालन शालू रस्तोगी द्वारा किया गया कार्यक्रम मे भूमि पाराशर, मनु रस्तोगी द्वारा सहयोग प्रदान किया तीज महोत्सव मे श्वेता शर्मा , सुरभि,अनीता,पूर्णिमा,शालू,सीमा ,श्रुति अंजु,कशिश उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts