दुकानदार के द्वारा उधार सामान देने से इनकार करने पर दबंगों ने जमकर की मारपीट
गुलफाम सैफी संवाददाता
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शाहपुर जट में एक दुकानदार द्वारा गांव के ही रहने वाले यूपी पुलिस में कार्यरत पुलिस कर्मी को समान उधार देने से इनकार करना पड़ा महंगा। आरोपित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दबंगता दिखाते हुए मारपीट कर दुकानदार को घायल किया।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जट में यूपी पुलिस में तैनात रविंद्र को उधर सामान देने से इनकार करना महंगा पड़ा । आरोपित युवक रविंद्र ने अपने भाई बिट्टू,और अपने साथी रिंकू उर्फ युवराज, चंद्रपाल ,यशपाल, आशीष, ज्ञानी उर्फ मनोज, के साथ मिलकर दुकानदार अरुण कुमार को गाली गलौज के साथ दबंगता दिखाते हुए जमकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया । जिसको लेकर पीड़िता पत्नी नीतू ने अपने और अपने पति के साथ हुई घटित घटना को लेकर थाना बाबूगढ़ में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शीलैष कुमार यादव का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।


No comments:
Post a Comment