शिव भक्तों पर की पुष्प की वर्षा 

 मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से "एक कावड़ राष्ट्र के नाम" जिसमें प्रदेशभर से आए 600 से अधिक शिवभक्तों/ देशभक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बृजघाट के पावन तट से जल लेकर प्रस्थान किया।  भारत को विश्व गुरु बनाने के संकल्प के साथ एवं भगवान आशुतोष से सभी की सुख शांति मंगल कामना के साथ वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुष्प वर्षा कर इन शिवभक्तों एवं राष्ट्रभक्तों कावड़ियों का शानदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

  इस अवसर पर वेंकटेश्वर समूह के अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि देवों के देव महादेव भगवान आशुतोष की कृपा का कोई अंत नहीं है  आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावी लीडरशिप में देश एक वैश्विक गुरु के रूप में बनकर उभरा है। "एक कावड़ राष्ट्र के नाम" सभी राष्ट्रभक्तों की एक बहुत ही शानदार पहल है, एवं मैं इसका दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं वह अभिनंदन करता हूं। इसके पश्चात सभी शिव भक्ति राष्ट्रभक्तों ने भोजन एवं प्रसाद ग्रहण कर भारत मां की जय जयकार करते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़े। इस अवसर पर प्रतिकूलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि शिवभक्तों के साथ-साथ राष्ट्र भक्तों का इतना विशाल और शानदार समागम पहले नहीं देखा। हम समस्त वेंकटेश्वरा परिवार की ओर से आप सभी का यहां पधारने पर दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। इस पावन अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रधान सलाहकार प्रोफेसर वी पीएस अरोड़ा कुलपति राकेश यादव कुलसचिव पीयूष पांडे, एसएस बघेल, नीतूश्री पाल, मुख्य पुरोहित श्री रामनिवास शास्त्री, सहायक कुलसचिव शीलभद्र, डॉ बीएस त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts