12 वें ऑल इंडिया विवेक पांडे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
मेरठ। स्थानीय आई.टी.आई. के मैदान पर द्रोण पब्लिक स्कूल सरधना में द्रोण क्रिकेट एकाडमी के तत्वावधान में आगामी 25 जुलाई को खत्म हुए 12 वें ओल इंडिया विवेक पांडे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मे खिलाड़ियों को क्रिकेट का सामान एंव प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप मे चेयरमैन कबड्डी संघ रजनीश कौशल एंव भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, सभापति आपका बाजार सुशील कुमार गर्ग के द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को आर.आर. स्पोर्ट्स प्रा.लि. के एमडी. सुभाष राजपूत , शेखर कौशिक , शेखर भाई मनोहर लाल सर्राफ एंड संस एंव अभिनव अग्रवाल , एन.ए.स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की तरफ से खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिये गये। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि 12 वें ओल इंडिया विवेक पांडे मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अबकी बार द्रोण पब्लिक स्कूल सरधना मे कराया गया था इसमें दो वर्गों मे अंडर 7 से 14 साल एंव 15 साल से 22 साल तक के खिलाड़ियों के बीच कराया गया था अंडर 14 आई.टी.आई. क्रिकेट एकाडमी एंव सीरियल टूर्नामेंट एम.एस.क्रिकेट एकाडमी सरधना ने जीता था। टूर्नामेंट को सफल बनाने मे संजय त्यागी, अंकित त्यागी, दीप शिखा त्यागी का विशेष योगदान रहा।रविवार को 16 वें अरुण सिंह अन्ना मैमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट के दो मैच खेले जायेंगे।


No comments:
Post a Comment