दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर युवक फांसी के फंदे पर झूला

खतौली। दीवार पर सुसाइड नोट लिखकर एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। चर्चा है कि गृहक्लेश के चलते युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। युवक द्वारा उठाए गए आत्मघाती क़दम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी युवक साकिब पुत्र अमीर आज़म शनिवार देर रात को हस्बे मामूल अपने कमरे में सोने गया था। रविवार प्रात: साकिब के देर तक सोते रहने पर इसके भाई ने जंगले से कमरे के अंदर झांककर देखा, तो उसकी चीख निकल गई। कमरे की छत में लगे पंखे से साकिब 27 वर्ष का गले में फांसी लगा शव लटक रहा था।

साकिब द्वारा आत्महत्या करने की ख़बर फैलते ही गली में भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कमरे का दरवाज़ा तोड़कर शव नीचे उतारा। कमरे की दीवार पर मृतक साकिब द्वारा एक सुसाइड नोट लिखा मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार स्वयं को बताया है।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। साकिब की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चर्चा है की गृहक्लेश के चलते साकिब ने आत्महत्या की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts